मिशन शक्ति फेस 5.0एवं एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता अभियान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
पीलीभीत।जनपद पीलीभीत जिलाधिकारी के क्रम में मिशन शक्ति फेस 5.0 एवं एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की 06 वर्ष से 19 वर्ष आयु तक की समस्त बालिकाओं को एनीमिया मुक्त करने हेतु आयरन की पिंक /नीली गोलियों के वितरण एवं जागरूकता हेतु विशेष मासिक अभियान का 10.11.2025 से चलाया जायेगा ताकि बालिकाओं में रक्त अल्पता (एनीमिया) होने की संभावना को रोका जा सके,जिस क्रम में जनपद की 06वर्ष से 19 वर्ष तक आयु की बालिकाओं को कुल चार पिंक / नीली गोलियां घर-घर जाकर संबंधित कर्मी (आशा,आगनवाड़ी,एन.आर.एल.एम. की दीदी, पंचायत सहायक)के द्वारा प्रति सप्ताह स्वयं खिलायी जाएगी साथ ही अभियान के दौरान एनीमिया एवं मेंस्ट्रूअल हाइजीन के बारे में भी जागरूक किया जाएगाAउपरोक्त के क्रम में अभियान का शुभारम्भ दिनांक 10.11.2025, प्रात: 10:30 बजेको आयुष्मान आरोग्य मंदिर,अड़ासेई (ब्लाक-ललौरीखेडा) पर किया जायेगा |