बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा चलाया जा रहा ट्रेनिंग कार्यक्रम
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत के ब्लॉकअमरिया के राजकीय इण्टर कॉलेज में ट्रेनिंग कार्यक्रम बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों के साथ-साथ शालापूर्व शिक्षा को भी आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से सुदृढ़ किए जाने के उद्देश्य से "पोषण भी पढ़ाई भी" तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम बाल विकास परियोजना अमरिया में आयोजित किया जा रहा है,100, 100के बैच द्वारा तीन दिवसीय जिसमें 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों की देखभाल और उनके विकास के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की जा रही है:
-पोषण और स्वास्थ्य बच्चों को सही पोषण और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देना।
-शालापूर्व शिक्षा बच्चों को स्कूल जाने से पहले अनौपचारिक शिक्षा प्रदान करना।
-आंगनबाड़ी केंद्रों की सेवाएंआंगनबाड़ी केंद्रों में दी जाने वाली सेवाओं और गतिविधियों के बारे में जानकारी देना।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को बेहतर भविष्य प्रदान करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना है।ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान रहे मौके पर रहे मुख्य बाल विकास परियोजना अधिकारी अजय सिंह व तीनों
सुपरवाइजर सीमा चौधरी सुपरवाइजर दीपमाला सुपरवाइजर श्री मती मैडम द्वाराऔर भी सदस्य मौके पर रहे।