जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने चौपाल में सुनी शिकायतें शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस औरैया। जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने विकास खण्ड अछल्दा की ग्राम पंचायत घसारा में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीण जनों से समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि चौपाल में प्राप्त शिकायतों का विभागीय अधिकारी शीघ्रता से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें जिससे किसी को समस्या निस्तारण के लिए तहसील व जनपद मुख्यालय पर परेशान न होना पड़े। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में विधवा, वृद्धा, निराश्रित, दिव्यांग पेंशन प्राप्त करने वालों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और पंचायत सचिव /पंचायत सहायक को निर्देश दिए कि यदि कोई पात्र योजना के लाभ से वंचित है तो उसका आवेदन आदि पूर्ण कराते हुए पात्रता के अनुसार लाभ दिलाने के साथ-साथ केवाईसी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को आवास योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों की जांचकर सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पंचायत सचिव सहित ग्राम स्तर पर कार्यरत समस्त कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी लाभपरक योजनाओं का आधिकाधिक प्रचार - प्रसार कराते हुए पात्रों का चयन कर योजनाओं का लाभ दिलाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया शीघ्र ही हर घर जल से नल योजना के तहत हर घर में पानी पहुंचाने के साथ-साथ जिन घरों में अभी तक कनेक्शन नहीं हुए हैं उनका सर्वे कराकर छूटे हुए घरों में कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों को यथाशीघ्र ठीक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित लेखपाल को निर्देश दिए कि जिन लोगों की अभी तक वरासत दर्ज नहीं हुई है उन लोगों की वरासत दर्ज कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त ग्राम वासियों से पराली न जलाने तथा जनपद में चार नवंबर से चलाये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में व्यक्तिगत स्तर के सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। जिलाधिकारी ने ग्राम में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों, राशन कार्ड संशोधन आदि की सूचनाएं पंचायत सहायक व पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से जिला पूर्ति अधिकारी उपलब्ध कराया जाये ताकि उनका सत्यापन आदि की प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए लाभान्वित किया जा सके।उन्होंने एएनएम व आशा को घर-घर जाकर गर्भवती महिला एवं बच्चों को नियमित टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित किया कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को प्रत्येक माह पोषण किट वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा फार्मर रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम में भ्रमण कर पशुओं का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने गर्भवती माताओं को पोषण किट एवं नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन कराया। जिलाधिकारी ने बीज मिनीकिट वितरण की जानकारी की जिस पर अपर जिला कृषि अधिकारी द्वारा विभागीय कार्यों की अनभिज्ञता जाहिर करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।इस अवसर परमुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, तहसीलदार बिधूना शर्मनानन्द्र डीसी मनरेगा राम दुलारे, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी , ग्राम प्रधान व ग्रामीण जन आदि उपस्थित रहे।
|