पुलिस ने दबोचा वाहन चोरों का गैंग
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | डीसीपी सेंट्रल के पर्यवेक्षण व एसीपी स्वरूप नगर के निर्देशन में चोरी का बड़ा खुलासा.दबोचा गया वाहन चोरों का गैंग.कानून के रखवालों ने कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को जेल की हवा खाने के लिए कर दिया मजबूर डीसीपी सेंट्रल ने बताया, ये गैंग शहर के अलग अलग हिस्सों में लगातार दे रहा था वाहन चोरी की घटना को अंजाम.पकड़े गए वाहन चोर आकाश, विशाल शर्मा व मोहित कठेरिया हैं तीनों अभियुक्तों के पास से एक अदद चोरी का ई रिक्शा व 5 अदद बैट्री बरामद.तीनों अभियुक्तों के खिलाफ शहर के अलग अलग थानों में कई मुकदमें दर्ज़. तीनों अभियुक्तों को अग्रिम विधिक कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय. स्वरूप नगर थानाध्यक्ष सूर्यबली पांडेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक अजय कश्यप, लक्ष्मण सिंह, धीरेंद्र सिंह, महिला उप निरीक्षक सुमन, हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार, मुनेश यादव, कांस्टेबल अमित कुमार व सोनू ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया है |
|