बैंक मैनेजर के घर से 40 लाख की चोरी का खुलासा, चार गिरफ्तार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। रतनलाल नगर में बैंक मैनेजर के घर हुई 40 लाख की चोरी का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने दो ज्वैलर्स समेत चार और आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से चोरी के खरीदे गए सात चांदी के सिक्के और 51,290 नकद बरामद किए गए। इससे पहले पुलिस मुख्य आरोपित छोटू उर्फ करिया और बब्बी उर्फ कुलदीप को पहले ही जेल भेज चुकी थी।रतनलाल नगर निवासी इंदरप्रीत चावला, इंडसइंड बैंक में मैनेजर हैं। 7 सितंबर को बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए वे परिवार संग बाहर गए थे। देर रात लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और दो चोर छत की ओर से भाग रहे हैं। घर से 40 हजार नकद समेत करीब 40 लाख के जेवरात चोरी हो गए थे। गोविंद नगर थाना प्रभारी रिकेश सिंह ने बताया कि पूछताछ में मुख्य आरोपी छोटू ने बताया था कि चोरी का माल उसने अपने सौतेले पिता धर्मेंद्र को दिया था। धर्मेंद्र से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस हमीरपुर मौदहा निवासी शम्सुद्दीन के जरिये उपरौंस कस्बे के सर्राफ धर्मेंद्र सोनी और कजियाना के मूलचंद्र सोनी तक पहुंची। दोनों ने चोरी का सामान खरीदा था। इसके अलावा छोटू का भाई जितेंद्र उर्फ लल्ला, निवासी नौगवां कंचौसी (औरैया) भी इस चोरी में शामिल पाया गया। गुरुवार को दबौली गांव से चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
|