बिस्मिल्लाह प्राइमर लीग का फाइनल मैच आज
U- क्रिकेट के जज़्बे का होगा शानदार समापन !
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जाजमऊ स्थित एस.टी.आई. ग्राउंड में रविवार, 09 नवम्बर 2025 को शाम 7:00 बजे बिस्मिल्लाह प्राइमर लीग का भव्य फाइनल मैच खेला जाएगा।इस टूर्नामेंट ने पूरे शहर में खेल प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह और जुनून पैदा किया है। हफ्तों चली इस रोमांचक लीग का समापन आज नाइट मैच के रूप में होगा, जिसमें विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैंट विधायक हसन रूमी उपस्थित रहेंगे, वहीं शहर के कई वरिष्ठ अतिथि गण खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे।आयोजक हाजी शहजाद अहमद ने सभी खेलप्रेमियों और सम्मानित नागरिकों से अपील की है कि वे इस खेल महोत्सव में शामिल होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएँ और इस यादगार शाम के गवाह बनें।