सांसद–विधायक खेल स्पर्धा के द्वितीय दिवस पर प्रतिभागियों ने दिखाया जोश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ 06 नवम्बर, 2025 को विधानसभा किदवई नगर से किया गया था। इस स्पर्धा का आयोजन युवा कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन, कानपुर नगर द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। द्वितीय दिवस, 07 नवम्बर, 2025 को जनपद के विभिन्न स्थलों पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।चिरंजीवी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जूनियर बालक 200 मीटर में अनुराग बाजपेई, जूनियर बालिका 200 मीटर में सृष्टि गुप्ता, 800 मीटर दौड़ में ऋषिराज तथा जूनियर बालिका 100 मीटर में स्मृति मिश्रा विजेता रहीं। सब-जूनियर बालक 400 मीटर में विनायक तिवारी और जूनियर बालक 100 मीटर में आर्यन सिंह चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सीनियर बालिका वर्ग में खुशबू यादव विजेता रहीं। फुटबॉल की जूनियर प्रतियोगिता में चिरंजीवी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की टीम विजेता रही भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन शिवाजी इंटर कॉलेज और रतनलाल स्मारक खेल परिसर में किया गया। महिला सीनियर वर्ग में काजल राजपूत तथा पुरुष सीनियर वर्ग में अंश शुक्ला विजेता रहे। भार वर्गानुसार 44 किलोग्राम में शिवम पाल, 60 किलोग्राम में अंश शुक्ला, 65 किलोग्राम में विशाल शाक्यवार, 71 किलोग्राम में वैभव पाल और 88 किलोग्राम में हर्षित माहेश्वरी प्रथम स्थान पर रहे।बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक वर्ग में वंश यादव तथा बालिका वर्ग में आदित्य गुप्ता और दिव्यांशु विजेता रहे।कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन के.के. गर्ल्स डिग्री कॉलेज में किया गया, जिसमें बालक वर्ग में विजेता तथा उपविजेता रही। खो-खो प्रतियोगिता में कामदगिरि शाइनिंग स्टार अकैडमी विजेता रही। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में ग्रीन वैली, जूनियर बालक वर्ग में दून स्पोर्ट्स अकादमी और सब-जूनियर बालक वर्ग में शिवाजी इंटर कॉलेज विजेता रहे। जूनियर वर्ग की एक अन्य प्रतियोगिता में ACMI पब्लिक स्कूल ने भी जीत दर्ज की।प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाणपत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई।सांसद–विधायक खेल स्पर्धा के अंतर्गत शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन चिरंजीवी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में 08 नवम्बर, 2025 को किया जाएगा।
|