भारत पेट्रोलियम डिपो के पास मिला कंकाल
U-तीन माह पुराना कंकाल, पुलिस को शव एसिड से जलाने की आशंका
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।सचेंडी स्थित बीपीसीएल डिपो की बाउंड्री के पास एक किसान के खेत में करीब तीन माह पुराना मानव कंकाल मिला है। उसके आसपास की घास जली होने के कारण पुलिस को हत्या के बाद एसिड डालने की आशंका है। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सचेंडी में पेट्रोलियम डिपो (बीपीसीएल) की बाउंड्री के पास शुक्रवार को तीन माह पुराना कंकाल मिला। कंकाल के पास घास जली होने के कारण हत्या के बाद एसिड डालने की भी आशंका है। खेत मलिक की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। कंकाल को कब्जे में लिया। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई।
सचेंडी भौंतीखेड़ा के पास संजयनगर स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो की बाउंड्री है। इसके एक तरफ कुछ किसानों के खेत हैं। ये खेत भी बीपीसीएल की बाउंड्री में ही हैं। इन्हीं में से एक खेत संजयनगर के परितोष का है। इस पर बीपीसीएल और परितोष के बीच कोर्ट में वाद चल रहा है। परितोष के खेत में धान की फसल है। परितोष ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह खेत पर गए, तो कंकाल नजर आया। पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने कंकाल को बाहर निकालकर बाउंड्री वाल के गेट पर ताला डाल दिया। कंकाल के आसपास की फसल झुलसी हुई लग रही है। इससे हत्या के बाद एसिड डालने की आशंका है। पुलिस के मुताबिक कंकाल करीब तीन माह पुराना है। कंकाल महिला का है या पुरुष का इसका पता नहीं चल सका है। एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि डीएनए जांच कराई जा रही है। अगर कोई शिकायत मिलेगी, तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।