धूमधाम से मनाया गीता महोत्सव युवाओं को स्नातक से जोड़ने की भरी हूंकार औ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सनातन सेवा सत्संग कानपुर प्रांत व श्रीमद् भगवद्गीता वैदिक न्यास समिति के तत्वावधान में में गीता महोत्सव का भव्य आयोजन आक्सफोर्ड हायर सेकंडरी स्कूल, श्याम नगर में आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों गीता प्रेमियों ने शिरकत किया। कार्यक्रम का उद्देश्य गीता का प्रचार प्रसार करना है । युवाओं को स्नातक को जोड़ना है। श्रीमद् भगवद्गीता वैदिक न्यास समिति के अध्यक्ष डाक्टर उमेश पालीवाल ने कहा कि 23 नवम्बर को लखनऊ के जनेश्वर मिश्रा पार्क में गीता महोत्सव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह, मोहन भागवत भाग लेंगे। कानपुर नगर से 5000 लोगों को ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें विभिन्न विधालय से स्कूल कालेज के छात्र, छात्राए व शिक्षक को बसों,कार से ले जाया जायेगा। राष्ट्र के प्रमुख संत भी भाग ले रहे हैं, सनातक हिन्दू धर्म को आगे बढ़ाना हमारा उद्देश्य है।
श्री सुधीर भाई मिश्रा ने कहा कि गीता अनुरागियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को लखनऊ ले जाने का लक्ष्य है। कवि सम्मेलन की कविताएं को लोगों ने सराहा। सीमा अग्रवाल का जन्मदिन समारोह भी मनाया गया। जिसमें प्रमुख रूप से राजेश दीक्षित,शरद प्रकाश अग्रवाल, पूर्णिमा, राजेश शुक्ला, डा के के शुक्ला, आशीष शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, आर के अगनोहतरी, डा दिलीप कुमार मिश्रा, ईला बाजपेई,सीमा अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।