अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगाई
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । स्वरूप नगर के एक हाई सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड ने शनिवार शाम को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। स्वरूप नगर थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल करके साक्ष्य जुटाया। आरोप है कि सोसायटी के सचिव उनकी सैलरी नहीं दे रहे थे। इसके साथ ही प्रताड़ित कर रहे थे। इससे तंग होकर उन्होंने सुसाइड किया है। स्वरूप नगर पुलिस ने सोसायटी के सचिव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।नवाबगंज निवासी 73 वर्षीय कैलाश नाथ सिक्योरिटी गार्ड थे। उनके परिवार में पत्नी बिटोला देवी और शादीशुदा बेटी वंदना है। भतीजे महेंद्र ने बताया कि कैलाश नाथ करीब 15 सालों से अपार्टमेंट में नौकरी कर रहे थे। आरोप है कि अपार्टमेंट का सचिव मनोज गंगवानी बीते तीन माह से उन्हें सैलरी नहीं दे रहा था। उन्होंने दीपावली के त्योहार पर भी मात्र एक हजार रुपये की मांग की। बावजूद इसके सचिव ने एक रुपये नहीं दिए। जिस कारण सचिव की प्रताड़ना से परेशान होकर शनिवार उन्होंने अपार्टमेंट की पार्किंग में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी होने पर साथी कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल की। साथ ही मौके से उनके पास एक सुसाइड नोट बरामद किया। थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर अपार्टमेंट के सचिव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
|