सुदर्शन शाखा का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। सुदर्शन शाखा का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l मुख्य शिक्षक द्वारा शाखा लगाने के बाद गण शिक्षक के मार्गदर्शन में चार योग, ताड़सान, अर्धकटिचक्रसान, खेल का प्रदर्शन स्वयं सेवकों द्वारा किया गया l मंच परिचय शाखा कार्यवाह देवी प्रसाद ने कराया l एकल गीत, अमृत वचन के बाद आनंद नगर बौद्धिक शिक्षण प्रमुख वार्षिकोत्सव के महत्व के बारे में बताया। शाखा विकिर के बाद नगर सेवा प्रमुख विपिन, नगर सह सेवा प्रमुख सुरेन्द्र , शाखा कार्यवाह देवी प्रसाद द्वारा वरिष्ठ नागरिक इतावारी लाल को माल्यार्पण कर शाल भेंट की l इसके साथ ही 9 कन्या का पूजन कर उन्हें कॉपी,पेन दिया गया। इस मौके पर नगर कार्यवाह स्वयं प्रकाश पाण्डेय , नगर प्रचार प्रमुख आशुतोष, सुरेंद्र, पवन व शाखा कार्यकारिणी ने बाल्मीकि मंदिर पूजन पार्षद पवन , शाखा कार्यवाह, बस्ती प्रमुख इतवारी लाल द्वारा किया गया l नगर पर्यावरण प्रमुख सतीश ने सभी के साथ पीपल व नीम का पार्क में वृक्षारोपण कियाl गौ का पूजन किया गया l कार्यक्रम में 80 से ज्यादा लोगों की सहभागिता रही l गणवेश में 21 स्वयंसेवक रहें l मातृ शक्ति संख्या 15 समाज से 20 पुरुष उपस्थित रहें l अवनेश , शोभाराज ,नितिन एवं शिवम् सहित तमाम स्वयं सेवक मौजूद रहे।
|