कैंट विधानसभा क्षेत्र में सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | युवा कल्याण विभाग द्वारा कैंट विधानसभा क्षेत्र में सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन 12 से 14 नवम्बर तक केंद्रीय विद्यालय कैंट एवं ग्रीन पार्क स्टेडियम में किया जा रहा है। स्पर्धा के दूसरे चरण का शुभारंभ जिला अध्यक्ष दक्षिण शिवराम सिंह एवं पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 200 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में अलीशा प्रथम, 200 मीटर सीनियर बालक वर्ग में मोहम्मद शीरान प्रथम, 100 मीटर सीनियर बालक वर्ग में नवीन सरताज प्रथम तथा 1500 मीटर सीनियर बालक वर्ग में तेज प्रकाश तिवारी प्रथम रहे। 800 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में उमेर प्रथम, आशुतोष द्वितीय एवं अर्जुन तृतीय रहे। 800 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में श्वेता प्रथम, आराध्या बाजपेई द्वितीय एवं नेहा तृतीय रही। 800 मीटर जूनियर बालक वर्ग में अर्जुन राय प्रथम, प्रियांशु द्वितीय एवं आदित्य तृतीय रहे। 400 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में पर्व राय प्रथम, प्रशांत द्वितीय एवं रोशन तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर सब जूनियर बालिका वर्ग में पावनी प्रथम, महिमा द्वितीय एवं तनिष्का तृतीय रहीं। 400 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में आराध्या बाजपेई प्रथम, श्वेता द्वितीय एवं सगुन तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर सीनियर बालक वर्ग में अतुल प्रथम, निखिल द्वितीय एवं सौर तृतीय स्थान पर रहे। टीम प्रतियोगिताओं में सब जूनियर कबड्डी बालिका वर्ग में कैंटोनमेंट बोर्ड प्रथम एवं केंद्रीय विद्यालय कैंट द्वितीय स्थान पर रहा। सब जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में केंद्रीय विद्यालय की टीम विजेता रही। वॉलीबॉल सब जूनियर बालिका वर्ग में केवी सेकंड की टीम विजयी रही। सब जूनियर फुटबॉल बालिका वर्ग में कैंटोनमेंट बोर्ड प्रथम स्थान पर रही। कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में मारवाड़ी इंटर कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा खो-खो बालिका वर्ग में केंद्रीय विद्यालय कैंट की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को पदक, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र देकर जिला अध्यक्ष भाजपा शिवराम सिंह एवं पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने सम्मानित किया। इस अवसर पर लगभग 600 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा दक्षिण शिवराम सिंह, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, भाजपा पदाधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय, माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग तथा खेल विभाग के प्रशिक्षक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के अंतिम दिन 14 नवम्बर 2025 को शतरंज विधा का आयोजन केंद्रीय विद्यालय कैंट में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। अगले चरण की स्पर्धा आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित है। सभी इच्छुक प्रतिभागियों से आग्रह है कि वे सांसद पोर्टल के साथ-साथ युवा साथी पोर्टल पर भी अपना पंजीकरण अवश्य कराएं।