एयरबोर्न इन्फेक्शन के बारे जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
U-एयरबोर्न इन्फेक्शन से ट्यूबरक्लोसिस, वायरल इन्फेक्शन - इंफ्लूएंज़ा और निमोनिया की बीमारियां
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । डॉ मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल और माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में एयर बोर्न इंस्पेक्शन कंट्रोल की ट्रेनिंग पर
एक सेमिनार का आयोजन किया गया। डॉ तन्वी भल्ला (FIND)संस्था,चंडीगढ़ ने ट्रेनिंग के माध्यम से एयरबोर्न इन्फेक्शन के बारे में तथा एयर बोर्न इन्फेक्शन से होनी वाली बीमारी से बचाव के तरीके बताए गए । डॉ तन्वी के द्वारा हैंड हाइजीन , खासी शिष्टाचार (cough etiquette), बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट , फ्लोर क्लीनिंग के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ तन्वी ने बताया कि एयरबोर्न इन्फेक्शन से होने वाली बीमारियों जैसे ट्यूबरक्लोसिस, वायरल इन्फेक्शन - इंफ्लूएंज़ा एवम निमोनिया आदि से हेल्थ केयर वर्कर्स अपने आप को कैसे बचाए तथा आम आदमी को सतर्क कर सके जिससे बीमारी को फैलने से रोका जा सके । इस ट्रेनिंग में जी.यू.वी-सी (जर्मिसाइड अल्ट्रावायलेट-सी) डिवाइस कि महत्व के बारे में समझाया गया और बताया गया की ये डिवाइस हवा में पाये जाने वाले जर्म्स को ख़त्म करती है जिससे संकर्मण के फैलने की संभावनाये कम हो जाती है और ये डिवाइस डॉ मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल के ओ पी डी और एमडीआर वार्ड में लगी हुई है । कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से डॉ मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल के विभागाध्यक्ष डॉ अवधेश कुमार ,डॉ आनंद कुमार, डॉ संजय कुमार वर्मा, डॉ मधु विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी डॉ मनोज कुमार डॉ दीप्ति मिश्रा, डॉ दीपक आनंद, डॉ लक्ष्मी देवी, डॉ अखिल तिवारी , डॉ अर्पिता कनौजिया, डॉ अभिषेक जैन , डॉ इल्मा शेख , डॉ देविका शुक्ला, डॉ मुन्ना ,डॉ शुधांशु, डॉ सुमेधा , डॉ रोहन , डॉ अनमोल ,मिस्टर प्रदीप पाल सभी रेसिडेंट डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ लैब टेक्नीशियन वार्ड आया वार्ड बॉय और सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की उपस्थित रही ।