लकड़ी के ब्लॉक से कपड़ों पर छपाई पर ग्रामीण प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के परिधान एवं वस्त्र विज्ञान विभाग द्वारा अनूपपुर गाँव में “लकड़ी के ब्लॉक द्वारा कपड़ों पर छपाई से तैयार वस्त्रों से रोजगार” विषय पर एक विशेष ग्रामीण प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम विभाग की प्रभारी डॉ. अर्चना सिंह एवं प्रो. डॉ. एकता शर्मा के मार्गदर्शन में तथा के.वी.के. दिलीप नगर की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. निमिषा अवस्थी के सहयोग से संपन्न हुआ।कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवतियों को सशक्त बनाना, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना तथा अपशिष्ट वस्त्रों से उपयोगी एवं आय-सृजन करने योग्य उत्पाद तैयार करना सिखाना था।प्रशिक्षण के दौरान छात्राएँ प्रियांशी सिंह, महक और साधना ने प्रतिभागी युवतियों को लकड़ी के ब्लॉक से छपाई की कला सिखाई। प्रतिभागियों ने पुराने कपड़ों पर आकर्षक डिजाइन बनाना सीखा, जिससे घर बैठे स्वावलंबन और रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकते हैं।साथ ही, कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं से उनकी रुचि एवं आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षण विषयों के बारे में जानकारी भी एकत्र की गई, ताकि भविष्य में उन्हें उनके रुचि-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ा जा सके।इस अवसर पर महिलाओं को बताया गया कि “अपशिष्ट वस्तुओं का रचनात्मक उपयोग न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक है, बल्कि इससे महिलाएँ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बन सकती हैं।”ग्रामीण महिलाओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी व प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों की सराहना एवं भविष्य में ऐसे और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की अपेक्षा के साथ हुआ।
|