थाने से हिस्ट्रीशीटर का गुर्गा भागा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। बर्रा पुलिस को चकमा देकर हिस्ट्रीशीटर अमन वर्मा का साथी विपिन टेढ़ी थाने से भाग निकला।पुलिसकर्मियों को पता भी नहीं चला। जानकारी होने पर थाने में अफरातफरी मच गई। घंटों पुलिस की टीमें उसे तलाशती रही, लेकिन वह हाथ नहीं लगा।
कुछ दिन पहले युवक को कमरे में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने के मामले पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर उसे पकड़ा गया था। दो दिन पहले पुलिस को हिस्ट्रीशीटर के गुर्गे विपिन टेढ़ी के पूछताछ के लिए उठाया था। उसे मुंशियाने में बैठाया गया था, जहां से वह रात में रफूचक्कर हो गया। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि युवक से मारपीट के मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है। लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जांच के आदेश दिए हैं।