सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पांच शिकायतों का निस्तारण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बिल्हौर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर ने फरियादियों द्वारा प्रस्तुत शिकायती पत्रों के निस्तारण हेतु उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। तहसील दिवस कें अन्तर्गत विकास खण्ड परिसर में दिव्यांगजन एवं चिकित्सा विभाग के द्वारा दिव्यांगजनों हेतु मौके पर दिव्यंगता प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में 28 दिव्यांगजनो के रजिस्ट्रेशन कराये गये एवं 16 प्रमाण पत्र मौके पर ही दिव्यांगजनों को मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर द्वारा वितरण किये गये। तहसील दिवस के दौरान विभिन्न विभागों से कुल 184 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें राजस्व विभाग की 150, विकास विभाग की 12, पुलिस विभाग की 10, लोक निर्माण विभाग की 02, विद्युत विभाग की 06 एवं चिकित्सालय, वन विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग की 01-01 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
|