जुआ में दांव लगाते हुए दबोचे गए एक साथ 13 जुआड़ी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कमिश्नरेट के नरवल में दबोचे गए बर्रा के संभ्रांत नागरिक कहे जाने वाले शातिर जुआड़ियो का कमिश्नर की टीम ने किया पर्दाफाश.कानपुर कमिश्नरेट के कमिश्नर रघुवीर लाल के निर्देशन में स्पेशल स्वाट/सर्विलांस टीम के खुफिया तंत्र के ज़रिए टीम ने नर्वल थाना प्रभारी के संरक्षण का खोला मंत्र.कमिश्नर की स्पेशल टीम कमिश्नरेट में इतनी तगड़ी पकड़ के चलते थाना स्तर पर वर्षों से जगह बदल बदल कर जुआ का कारोबार पनपना हट जाओ सायरन सुनाई पड़ा हो तो .लेकिन आखिरकार स्वाट/सर्विलांस टीम ने खोल दिया जुआड़ियो का राज.ऐसा लगता है की जुआ इतना बड़ा होता था क्योंकि अलग अलग जगहों के रहने वाले संभ्रांत लोगो में अपनी गिनती गिनने वाले जुआ खेलते हुए दबोचे गए 13 जुआड़ियो के जखीरे को!
स्वाट व सर्विलांस टीम ने गुप्त सूत्रो की सूचना पर धर दबोचा 13 जुआड़ियो को.कमिश्नर की स्पेशल टीम द्वारा पकड़े गए जुआड़ी जगरूप, आनंद सिंह, ललित त्रिवेदी, अफसर, बच्चा सिंह, गोविंद वर्मा, पप्पू सिंह उर्फ तेज़ सिंह, अभिनव, राजेश सिंह, लाल सिंह, सोनू राजपूत, अनिल वर्मा व छोटू शुक्ला उर्फ शुभम है जुआ में बरामद नगदी सहित अन्य.अभियुक्तों के पास से 200200 रुपए, 3 अदद ताश की गड्डी, 10 मोबाइल व एक वैगन आर कार बरामद.शातीर जुआड़ियो को गिरफ्तार करने वाली कमिश्नर की स्पेशल टीम में मुख्य रूप से प्रभारी सर्विलांस टीम उप निरीक्षक मंगल सिंह व स्वाट टीम उप निरीक्षक कमलेश राय के नेतृत्व में स्वाट टीम उप निरीक्षक सैय्यद खादिम सज्जाद, मनीष कुमार, सर्विलांस टीम उप निरीक्षक मंजेश कुमार, सर्विलांस टीम हे।