वित्तीय वर्ष में आरटीओ प्रवर्तन नेकार्यवाही कर करोडो का राजस्व किया एकत्र
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। आरटीओ प्रवर्तन विभाग ने मंडल और नगर में अनाधिकृत संचालित वाहनो के खिलाफ अभियान चला कर शमन शुल्क और कर में रूप में लाखों का राजस्व एकत्र किया।
मण्डल और नगर में 1 अप्रैल से 31 अक्टूबर , 2025 तक चले अभियान के दौरान नगर में 134 वाहन व पूरे मण्डल में 592 वाहनो के खिलाफ कार्यवाही की गई जिसमें प्रशमन शुल्क 22.08 लाख व टैक्स के रूप में 9.51 लाख रूपये का राजस्व एकत्र किया। वही अगर वित्तीय वर्ष की बात की जाये तो परिवहन विभाग के प्रवर्तन टीम ने शमन शुलक 127.21 लाख व टैक्स 71.03 लाख रूपये का राजस्व एकत्र किया है।
आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि यह आंकडा 6 माह का है जिसमें प्रवर्तन विभाग द्वारा नगर व मण्डल में कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर भी प्रवर्तन अधिकारियों का लगा कर निजी वाहन जो कि कमर्शियल तरीके से चल रहे थे उन पर भी कार्यवाही की गई है ताकि अवैध गतिविधियों को रोका जा सके।
- मृतकों के लिए एम्बुलेंस कराया उपलब्ध
आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव ने बिल्हौर में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के प्रति संवेदना दिखाते हुए मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था करायी। उन्होंने बस दुर्घटना को लेकर कहा कि बस चालक की लापरवाही के कारण यह दर्दनाक घटना हुई है जिसकी जांच करायी जा रही है।