नशा बच्चों के बचपन को कर रहा खोखला बनाये जाने को लेकर बनाई मानव श्रृंखला
U- नशे में डूबते बचपन को बचाए जाने की सरकार से लगाई गुहार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । नशे की लत से बच्चों को शारीरिक विकास बाधित होने के साथ में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है जिससे वह बड़ी उम्र की बीमारियों से बचपन में ही पीड़ित हो जाते हैं नशे की लत बच्चों के शारीरिक,मानसिक और भावनात्मक विकास पर नकारात्मक प्रभाव डालती है इसीलिए स्वस्थ बच्चों के लिए स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर नशा मुक्ति के विभिन्न कार्यक्रम किये जाना जरूरी है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय अटल आरोग्य संघ के सहयोग से नशा हटाओ बचपन बचाओ अभियान के तहत आदर्श नेताजी सुभाष विद्यालय के छात्रों के साथ आयोजित नशा मुक्त भारत के लिए छात्र मानव श्रृंखला के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे जोर देकर कहा कि स्कूलों में नशा विरोधी जागरूकता अभियान ज्यादा से ज्यादा चलाएं जाने होंगे, प्रशासन को भी अपनी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभानी होगी,तभी हम फिट इंडिया के संकल्प को साकार कर सकते हैं,सबसे बड़ी आपदा महिलाओं व लड़कियों में नशे का प्रचलन बहुत बहुतायत से दिखाई दे रहा है जो परिवार नामक संस्कृति को खत्म कर रहा है। राष्ट्रीय अटल आरोग्य संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार मिश्रा ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ समय बिताना चाहिए उनकी बातें सुननी चाहिए और उन्हें नशे के खतरों के बारे में बताना चाहिए साथ ही समाज के विभिन्न संगठनों को नशे के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए जोरदार अभियान चलाना चाहिए,यह समय की प्रमुख मांग है।बच्चों ने योग ज्योति इंडिया का संदेश -नशा मुक्त हो भारत देश,जो हुआ नशे का शिकार -उसने फूंक दिया घरबार इत्यादि नारे लगाए। कार्यक्रम का संयोजन मिस खुशी, संचालन मिस गीता व धन्यवाद प्राचार्य सुरेंद्र शर्मा ने दिया। अंत में योग गुरू ज्योति बाबा ने सभी को नशा मुक्त भारत का संकल्प भी कराया। भाग लेने वाले प्रमुख छात्र बच्चे संध्या, प्राची, अविष्का, वंशिका, पूजा, सुष्मिता, शिवानी, प्रतीक, शिवम, श्रवण, सारांश, राज इत्यादि थे।