गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त का निकाला जुलूस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के निर्देशन में कानपुर पुलिस सजग हो रही है अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही इसी कड़ी में दबोचा गया एक और शातिर अभियुक्त पकड़ा गया अभियुक्त ग्वालटोली मकबरा निवासी मेराज है.अभियुक्त मेराज को मुखबिर की सूचना पर डिप्टी पड़ाव चौराहे से किया गया गिरफ्तार.अभियुक्त मेराज के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद ज़िंदा कारतूस 315 बोर, 2 अदद टाइटन घड़ी, एक अदद लोहे का पंच व एक अदद की पैड वाला सैमसंग मोबाइल बरामद.अभियुक्त मेराज के विरुद्ध अलग अलग थानों में एक दर्ज़न मुकदमें पहले से दर्ज़. गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त मेराज का निकाला गया जुलूस.अग्रिम विधिक कार्यवाही के उपरांत अभियुक्त मेराज को भेजा जा रहा है सलाखों के पीछे. उप निरीक्षक राहुल शुक्ला, उप निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप, हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार व कांस्टेबल पुनीत कुमार ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया है |
|