ओ-लेवल एवं सी.सी.सी. कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना हेतु संशोधित समय-सारिणी जारी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बीरपाल ने अवगत कराया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेवल एवं ‘सी०सी०सी०’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वर्ष 2025-26 हेतु पूर्व में जारी समय-सारिणी में संशोधन करते हुए आवेदन एवं प्रशिक्षण प्रारम्भ कराए जाने की तिथियों में वृद्धि की गई है।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट (National Institute of Electronics & Information Technology) से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से इंटरमीडिएट (कक्षा-12) उत्तीर्ण अन्य पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को ओ-लेवल एवं सी०सी०सी० कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।
इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 20 नवम्बर, 2025 से 01 दिसम्बर, 2025 तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन हेतु विभागीय पोर्टल obccomputertraining.upsdc.gov.in पर लॉगिन करें।
ऑनलाइन आवेदन फाइनल सबमिट करने के उपरान्त अभ्यर्थी को अपने आवेदन पत्र की हस्ताक्षरित दो प्रतियां एवं आवश्यक संलग्नक — आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की अंकतालिकाओं की प्रतियां — संलग्न करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन, कानपुर नगर के कक्ष संख्या-09 में 01 दिसम्बर, 2025 तक अनिवार्य रूप से जमा करानी होंगी।