आरएसएस के मजदूर संगठन ओईएफ मजदूर संघ को कार्यसमिति चुनाव में सिखाए सबक सियाराम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। आयुध उपस्कर निर्माणी फूलबाग में 22 नवम्बर होने कार्यसमिति और कैंटीन प्रबंधन समिति चुनाव को लेकर गुरुवार को चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त हो गई। अंतिम दिन किला मजदूर यूनियन ने अपनी सहयोगी द्रविड़ डिफेंस वर्कर्स यूनियन के साथ निर्माणी के पूर्वी द्वार पर गेट मीटिंग आयोजित करी। मीटिंग की अध्यक्षता किला मजदूर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी ने करी। मीटिंग में बोलते हुए द्रविड़ डिफेंस वर्कर्स यूनियन संस्थापक सियाराम ने आरएसएस के मजदूर संगठन ओईएफ मजदूर संघ के द्वारा अपने बैनरों और पंपलेट के माध्यम से बाबा साहब के अपमान करने का मुद्दा फिर उठाते हुए कहा कि आरआरएस का मजदूर यूनियन ओईएफ मजदूर संघ सत्ता की ताकत के नशे में हठधर्मिता पर उतारू है। अभी तक बाबा साहब के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले और उनका अपमान करने वाले अपने चुनावी बैनरों को न तो हटाया है और न ही पंपलेटो का वितरण बंद किया है। जो ओईएफ मजदूर संघ की मनुवादी सोच और सत्ता के अहंकार को दर्शाता है। सियाराम ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर छपे पंपलेट इधर उधर कूड़े में पड़े हैं और आरएसएस का मजदूर संगठन ओईएफ मजदूर संघ पूरी तरह से बेशर्मी पर उतारू है। इनकी सरकार वर्तमान में केंद्र में है और यदि ये निर्माणी में अब आ गए तो फैक्ट्रियों को जल्द से जल्द बिकवाने का काम करेंगे। क्यों कि आरएसएस की विचारधारा के तहत देश से आरक्षण व्यवस्था को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए सभी सरकारी विभागों का निजीकरण जरूरी है। यूनियन के एलपीसी मेंबर नीरज सिंह ने निर्माणी के कम वर्कलोड और बार्कयार्ड का मुद्दा उठाया। सभा का संचालन कर रहे किला मजदूर यूनियन के संयुक्त मंत्री ब्रजेश तिवारी ने कहा कि वर्तमान की लाल झंडे की कार्यसमिति इतनी नकारा है कि वो निर्माणी के बदबूदार गंदे शौचालयों तक को अपने चार साल के कार्यकाल में न ठीक करवा पाई। इसलिए निर्माणी के सभी कर्मचारी एक बार किला मजदूर यूनियन को अवश्य मौका प्रदान करें। मीटिंग में मुख्य रूप से कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष नरेश तिवारी, महामंत्री समीर बाजपेई, नीरज सिंह, सियाराम, जितेंद्र कुमार, सुधीर सिंह,अरविंद द्विवेदी, राजकुमार गौतम, शिवकुमार पाल , चंद्रशेखर, रोहित तिवारी, विजय पाल, मोहम्मद अजीम, सुजीत कुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार, पुनीत सिन्हा, राजीव कुमार, निशात अनवर अंसारी, सतीश कुमार, अरविंद कुमार राठौर, हर्षित श्रीवास्तव, मोहित कुमार, आशीष शर्मा, काशी प्रसाद वर्मा, प्रभाकर बाथम आदि रहे।कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष नरेश तिवारी, महामंत्री समीर बाजपेई, नीरज सिंह, सियाराम, जितेंद्र कुमार, सुधीर सिंह,अरविंद द्विवेदी, राजकुमार गौतम,शिवकुमार पाल ,चंद्रशेखर, रोहित तिवारी, विजय पाल, मोहम्मद अजीम, सुजीत कुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार, पुनीत सिन्हा, राजीव कुमार, निशात अनवर अंसारी, सतीश कुमार, अरविंद कुमार राठौर, हर्षित श्रीवास्तव, मोहित कुमार, आशीष शर्मा, काशी प्रसाद वर्मा, प्रभाकर बाथम, रंजीत सिंह राणा आदि रहे।
|