आदर्श समाज की थीम पर जमाआत ए इस्लामी हिंद अभियान की हुई शुरूआत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। पड़ोसियों के साथ-साथ राहगीरों के साथ भी सरलता पूर्वक व्यवहार किया जाए इसी बात को ध्यान में रखते हुए जमाआत ए इस्लामी हिंद अपना 10 दिवसीय अभियान शुक्रवार से शुरू करने जा रही है। यह जानकारी नगर अध्यक्ष मोहम्मद आलम पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नईम एवं मीडिया प्रभारी मोहम्मद अशफाक ने दी। उन्होंने बताया कि उनका यह अभियान पूरे देश में एक साथ शुरू किया जाएगा जिसमें किसी भी प्रकार का धर्म नहीं देखा जाएगा। कमेटी से जुड़े लोग आम जनमानस के बीच में जाकर आपसी भाईचारे और प्रेम व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए जोर देंगे ताकि पूरे देश में लोग खुशनुमा माहौल में रहे। उन्होंने बताया कि इस अभियान को उन्होंने आदर्श पड़ोसी आधार समाज का नाम दिया है इसी बात को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले लोग अपने पड़ोसियों से संपर्क स्थापित करेंगे ताकि पड़ोसियों से उनका व्यवहार बेहतर हो सके क्योंकि किसी भी समस्या में सबसे पहले अगर कोई मदद के लिए आगे आएगा तो वह पड़ोसी होगा इसके साथ ही राहगीरों को भी इस मुहिम के तहत आपसी भाईचारा बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। अभियान की समाप्ति आगामी 30 नवंबर को होगी।
|