प्रधान मंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पर वर्कशॉप का हुआ आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। ईपीएफओ कानपुर की टीम द्वारा गुरूवार को प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के सम्बंध में एक विस्तृत सेमिनार- वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम काउंसिल ऑफ लेदर एक्सपोर्ट्स (सीएलई), सेंट्रल रीजन के सहयोग से उन्नाव में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-द्वितीय कुमार अभिषेक तथा जिला नोडल अधिकारी, उन्नाव चंद्र शेखर सिंह (प्रवर्तन अधिकारी) ने लाभकारी प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना में शीघ्र पंजीकरण के लाभ एवं इसकी प्रक्रियाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उन्नाव और कानपुर लेदर क्लस्टर के 40 से अधिक नियोक्ताओं और उनके प्रतिनिधियों के साथ इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में सीएलई कानपुर की क्षेत्रीय निदेशक पल्लवी दुबे भी उपस्थित रहीं। प्रतिभागी नियोक्ताओं ने योजना में त्वरित पंजीकरण का आश्वासन दिया तथा उनकी सभी शंकाओं का समाधान किया गया। सत्र के दौरान ईईसी 2025 के संबंध में भी जन-जागरूकता एवं प्रसार हेतु चर्चा की गई ।
|