यातायात माह – सड़क सुरक्षा की ओर एक जागरूक पहल चलाया अभियान |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में झकरकटी बस स्टैंड के पास विशेष यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सभी वाहन चालकों एवं पैदल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए आवश्यक ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई।नुक्कड़ नाटक टीम ने प्रभावशाली प्रस्तुति देकर लोगों को शराब पीकर वाहन न चलाने की सख़्त अपील की, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का संदेश मजबूती से पहुंचा। इसके साथ हीराहवीर योजना,हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग,ओवरलोडिंग व ओवरस्पीडिंग से बचाव,मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय प्रयोग न करने
जैसे महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया। पंपलेट वितरित किया गया, ताकि सड़क सुरक्षा के संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सकें। अभियान के दौरान सेक्टर प्रभारी सहित यातायात पुलिस टीम मौजूद रही ।