रिवर रैचिंग कार्यक्रम का आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर ।उप निदेशक मत्स्य, सुनीता वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व अनुभाग-2 द्वारा निर्धारित प्राविधानों के अनुसार मत्स्य जीवी सहकारी समितियों को आवंटित खण्डों में प्रति किलोमीटर 2000 मत्स्य-अंगुलिकाओं की दर से भारतीय मेजर कार्प प्रजातियों का नदियों में पुनर्स्थापन (रिवर रैचिंग) कराना अनिवार्य है।
इसी क्रम में अवगत कराना है कि रिवर रैचिंग कार्यक्रम को सफल एवं प्रभावी रूप से सम्पन्न कराने हेतु मत्स्य विभाग द्वारा दिनांक 25 नवम्बर, 2025 को अपरान्ह 02:00 बजे, ग्राम रामपुर, घाटमपुर, स्थित यमुना नदी तट पर कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।
संबंधित सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि कार्यक्रम में समय से उपस्थित होकर इसे सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।