यातायात माह के चलते जागरूकता अभियान जारी
U-ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वालों की हटाई गई फ़िल्म
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस उपायुक्त यातायात रविंद्र कुमार के कुशल निर्देशन मे यातायात माह के अंर्तगत जागरूकता अभियान जारी टी आई मनोज कुमार सिंह के द्वारा यातायात नियमों के अनुपालन व सड़क सुरक्षा को मज़बूत बनाने के लिए गंगा बैराज पर विशेष अभियान चलाया गया ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वालों की फिल्म हटाई गई। और उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई.प्रेशर हॉर्न उपयोग करने वालों के प्रेशर हॉर्न हटवाए गए। और समुचित कार्यवाही की गई. दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी पाए जाने पर नियमानुसार चालान की कार्यवाही की गई. यातायात माह के अंर्तगत छावनी परिसर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर टीएसआई सतेंद्र पाल सिंह,यातायात जागरूकता टीम व एयर फोर्स स्टाफ के लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के उपायों व राजवीर योजना के बारे में बताया गया.
बच्चों को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें यातायात नियमों को दर्शाया गया. यातायात जागरूकता टीम के द्वारा पनचक्की चौराहे पर ऑटो, ई रिक्शा चालकों व राहगीरों को पंपलेट बांट कर यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया. कानपुर नगर में स्थित राजमार्ग-34 (एनएच-34) पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए बनाई गई कार्य योजना के तहत एनएच-34 पर 8 स्थानों पर बैरियर स्थापित करते हुए ड्यटूी लगायी गयी.प्रत्येक 20 किलोमीटर पर इंटरसेप्टर मोबाइल तैनात की गई है। ताकि तेज़ गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रवर्तन कार्यवाही अमल में लाई जा सके.एनएच 34 पर 13 ट्रक, 6 बस व 36 चार पहिया/दो पहिया कुल 55 वाहनों का ओवरस्पीड पर चालान किया गया.राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर 1 बस व 49 चार पहिया/दो पहिया कुल 50 वाहनों का ओवर स्पीड पर चालान किया गया. 21 नवंबर को कुल 4423 वाहनों का चालान किया गया.साथ सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। जैसे.रॉन्ग साइड वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें सड़क पर गति सीमा को निर्धारित रखें ओवरटेक हमेशा दाहिने से करें यातायात के संकेतो का पालन अवश्य करें शराब पीकर वाहन न चलायेंडीसीपी ट्रैफिक ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि यातायात के नियमों का पालन करें। किसी भी असुविधा की स्थित में निम्न नंबरों पर संपर्क करें टैफिक कंट्रोल रूम - 9305104340
ट्रैफिक हेल्प लाइन नंबर - 9305104387