28 वें नेत्र शिविर में ऊमडी मरीजों की अपार भीड़
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।श्री ओमर वैश्य जाति सेवक मंडल के तत्वावधान में 28 वा नेत्र एवं दन्त शिविर संपन्न हुआ। देर शाम तक लगभग 75 से अधिक मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया जिनका ऑपरेशन संस्था की ओर से निशुल्क कराया जाएगा और उन्हें दवाइयां के साथ-साथ अन्य जरूरी सामान भी संस्था की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। नेत्र शिविर में लगभग 200 से अधिक मरीजों की आंखों की जांच कर डॉक्टर ने उन्हें उचित परामर्श के साथ निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जबकि दांत शिविर में 150 से अधिक मरीजों को देखा गया। इसके पूर्व शिविर का उद्घाटन माथुर दास गुप्ता ने भगवान गणेश के समक्ष माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि संस्थान इस तरीके के धर्मार्थ कार्य आगे भी करती रहेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरत मन्दो की मदद हो सके। अध्यक्ष बिहारी लाल गुप्ता महामंत्री सुरेश चंद्र ऋषि ओमर ने बताया कि शिविर में लगभग पांच सीनियर डॉक्टरों की टीम जवाहर लाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय से आई हुई थी। इस अवसर पर धर्मराज गुप्ता सुरेश गुप्ता राजेश कुमार दीपक गुप्ता सतीश चंद्र पंकज गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।
|