एनुअल स्पोर्ट्स डे पर सम्मानित हुए राष्ट्रीय व स्टेट लेवल के खिलाड़ी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। मदर टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक खेलकूद समारोह के दौरान राष्ट्रीय लेवल के 10 एवं स्टेट लेवल के 15 खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। रतन लाल शर्मा स्टेडियम में संपन्न हुए खेल कूद उत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त एस एम कासिम आबिदी ने झंडा रोहण करते हुए मशाल जलाकर किया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी दक्षिण के जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह मौजूद रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद विद्यालय के प्रबंधक इमैनुएल सिंह एवं प्रधानाचार्य रेनू सिंह ने प्रतीक चिन्ह देकर किया। प्रधानाचार्य रेनू सिंह ने बताया कि स्पोर्ट्स डे के अवसर पर पीजी क्लास से कक्षा 12 तक के लगभग 1200 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न स्पर्धा में भाग लिया है उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी अति आवश्यक है इससे शरीर और दिमाग दोनों फिट रहते हैं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जिस प्रकार से वह खेल को बढ़ावा दे रहे हैं वह काबिले तारीफ है। कार्यक्रम के अंत में खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इसके पूर्व बच्चों द्वारा कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिन्हें देखकर मैदान में मौजूद अभिभावकों ने जोरदार तालियां बजाकर उनका मनोबल बढ़ाया।
|