पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को धर दबोचा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के निर्देशन में कानपुर पुलिस 24 घंटे सजगअपराधियों के विरुद्ध हो रही है ताबड़तोड़ कार्यवाही.इसी कड़ी में थाना नज़ीराबाद पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को धर दबोचा.पकड़ा गया अभियुक्त परवेंदर सिंह बग्गा है.अभियुक्त परवेंदर सिंह बग्गा धारा 26 क यूपीडी व 291 आईपीसी के तहत वारंटी था.अभियुक्त परवेंदर सिंह बग्गा काफी समय से दे रहा था कानून का चकमा.आखिरकार चढ़ गया पुलिस के हत्थे.अभियुक्त परवेंदर सिंह बग्गा को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय.उप निरीक्षक जय सिंह व कांस्टेबल अरविंद कुमार ने इस गिरफ्तारी को दिया अंजाम है |
|