नेत्रधानियों की नगरी कृष्णा नगर कानपुर से 222 वा नेत्रदान संपन्न।
*कृष्णा नगर निवासी स्वर्गीय श्रीमती कौशल्या देवी भाटिया (87 वर्ष) की आंखों से दो की दुनिया होगी रोशन।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर। आज कृष्णा नगर क्षेत्र के पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मदनलाल भाटिया ने एक प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया की कल देर रात कृष्णा नगर के ब्लॉक नंबर 8 /48 निवासी श्रीमती कौशल्या देवी भाटिया (87 वर्ष) का वृद्धावस्था के चलते निधन हो गया ।कृष्णा नगर के नेत्रदान अभियान से प्रेरित परिजनों ज्येष्ठ पुत्र श्री अनिल कुमार भाटिया एवं छोटे पुत्र अरुण कुमार भाटिया ने स्वर्गीय श्रीमती कौशल्या देवी भाटिया (87 वर्ष) के नेत्रों को दान करने हेतु नेत्रदान प्रेरक एवं पूर्व पार्षद मदनलाल भाटिया से संपर्क किया पूर्व पार्षद एवं नेतृत्व मदन लाल भाटिया की सूचना पर कानपुर मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर नेत्र रोग एवं कॉर्निया ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी मोहन की टीम की डॉक्टर ऐश्वर्या गुप्ता एवं डॉ मोनिका ने मृतका स्वर्गीय श्रीमती कौशल्या देवी भाटिया (87 वर्ष) के आवास 8/48 कृष्णा नगर पर पहुंचकर दोनों कॉर्निया सुरक्षित कर लिए, जिसे दो लोगों को प्रत्यारोपित कर रोशनी प्रदान की जा सकेगी।
उल्लेखनीय है की मृतका स्वर्गीय कौशल्या देवी भाटिया के पति स्वर्गीय बिहारी लाल भाटिया जी के भी नेत्रों का दान किया गया था।
नेत्रदान के समय मृतका स्वर्गीय श्रीमती कौशल्या देवी भाटिया के पुत्र अनिल कुमार भाटिया एवं अरुण कुमार भाटिया ,श्री किशन कुमार भाटिया, चंद्र प्रकाश भाटिया ,अजय भाटिया ,चंद्र किशोर भाटिया ,अमन भाटिया सहित परिजन उपस्थित रहे।
नेत्रदान प्रेरक एवं पूर्व पार्षद मदन लाल भाटिया ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि यह उनके क्षेत्र का 222 वा नेत्रदान है। जिससे अब तक 444 लोगों को नेत्र ज्योति प्राप्त हो सकी है उन्होंने बताया कि नेत्रदान की प्रक्रिया बहुत ही सरल एवं पारदर्शी है, कोई भी व्यक्ति मरणोपरांत अपने नेत्रों का दान कर सकता है ।नेत्रदान हेतु मोबाइल नंबर 9336 1287 34 पर कभी भी संपर्क किया जा सकता है।