ईपीएफओ द्वारा "निधि आपके निकट 2.0" कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी 15 जिलों में "निधि आपके निकट 2.0" कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन संगठन की मासिक गतिविधियों के अंतर्गत प्रत्येक माह की 27 तारीख को किया जाता है जिससे पी.एफ. सदस्यों एवं हितधारकों को योजनाओं का लाभ सीधे प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय आयुक्त शाहिद इकबाल ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य संगठन और हितधारकों के बीच संवाद को मजबूत करना है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी पी.एफ. सदस्यों एवं हितधारकों से अनुरोध है कि वे इन शिविरों में सक्रिय रूप से भाग लें और उपलब्ध योजनाओं का लाभ उठाएँ।
- कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएँ
क्षेत्रीय आयुक्त शाहिद इकबाल ने विशेषताएँ बताते हुए कहा कि सभी जिला नोडल अधिकारियों एवं टीम सदस्यों ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना पर विशेष बल दिया। डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) की प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रतिभागियों को चार श्रम संहिताओं के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। व पी.एफ. से संबंधित विभिन्न समस्याओं का यथासंगत निस्तारण किया गया।