मेगा स्वास्थ्य शिविर का डीएम ने फीता काट किया
उद्घाटन, 987 लोगों का निःशुल्क इलाज
U- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एचआईवी एड्स को लेकर दिया गया जागरूकता संदेश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। यूपी राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी और राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के 95-95-95 लक्ष्य की प्राप्ति और नए एचआईवी संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से शुक्रवार को स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद पाल पार्क, बगाही में एक विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित इस शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर में उर्सला एवं यूएचएम जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा जनरल फिजीशियन, चर्म रोग विशेषज्ञ, दन्त रोग विशेषज्ञ, ईएनटी तथा स्त्री रोग विशेषज्ञों ने परामर्श दिया। इसके साथ ही टीबी, एचआईवी, एचसीवी, एचबीएसएजी, वीडीआरएल, शुगर एवं ब्लड प्रेशर की निःशुल्क जांच की गई। लाभार्थियों को आवश्यक दवाइयों का भी मुफ्त वितरण किया गया। शिविर के दौरान एचआईवी एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम से संबंधित परामर्श, विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने की सुविधा तथा नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (नाको) की टोल फ्री हेल्पलाइन 1097 की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के दौरान एचआईवी, सिफलिस एवं टीबी जैसे प्रमुख संक्रमणों से बचाव और रोकथाम को लेकर विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। इसी क्रम में नुक्कड़ नाटक का भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया, जिसके माध्यम से आमजन को एचआईवी एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने, सुरक्षित व्यवहार अपनाने और समय पर जांच कराने का संदेश दिया गया। नाटक को उपस्थित लोगों ने गंभीरता से देखा और जागरूकता संदेश को सराहा। शिविर में कुल 987 लाभार्थियों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि एचआईवी और टीबी जैसी बीमारियों के नियंत्रण में जागरूकता, समय पर जांच और नियमित उपचार की निर्णायक भूमिका है। उन्होंने कहा कि समाज से झिझक और गलत धारणाओं को दूर कर ही इन रोगों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है। ऐसे स्वास्थ्य शिविर आमजन के लिए अत्यंत उपयोगी हैं और भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाने चाहिए।