जिलाधिकारी ने फैसिलिटेशन सेंटर का किया निरीक्षण
U- बीएलओ से किया संवाद, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए किया प्रेरित
U- गणना प्रपत्र जमा करने के केवल 6 दिन शेष
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में स्थापित एसआईआर वार रूम और फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान जनपद में तेज़ी से संचालित है और इसी उद्देश्य से नवीन सभागार को आधुनिक सुविधाओं से युक्त वार रूम के रूप में विकसित किया गया है। यहां वाई-फाई, ऑनलाइन मॉनिटरिंग और डाटा अपडेट की समुचित व्यवस्था की गई है। अब तक जनपद में लगभग 45 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि बिठूर और किदवई नगर विधानसभाओं में कार्य की प्रगति अन्य क्षेत्रों की तुलना में बेहतर पाई गई है।
जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की कि बीएलओ द्वारा वितरित गणना प्रपत्र सही जानकारी के साथ समय से भरकर वापस करें। उन्होंने कहा कि फॉर्म जमा होने के बाद ऑनलाइन मिलान और सत्यापन किया जाएगा, जिससे 9 दिसंबर को जारी होने वाली ड्राफ्ट सूची पूरी तरह शुद्ध और त्रुटिरहित तैयार हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है और अब केवल छह दिन शेष बचे हैं। मतदाता अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें। यदि किसी को सूचना भरने में समस्या हो रही हो तो वे हस्ताक्षर कर फॉर्म बीएलओ को सौंप दें, आवश्यक प्रविष्टियां बीएलओ द्वारा कराई जाएंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में करीब 10 बूथ ऐसे हैं जहां बीएलओ ने समय से पहले शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है और कई को सम्मानित भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जनपद की 10 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक में 2 से 4 फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां प्रतिदिन युद्धस्तर पर फॉर्म एकत्र कर डाटा अपडेट किया जा रहा है। समय कम और कार्य अधिक होने के बावजूद कानपुर नगर के बीएलओ अत्यंत जिम्मेदारी और परिश्रम के साथ लोकतांत्रिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।
- बीएलओ ऑफ द डे बने अनिल कनौजिया
आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 157 पर तैनात बीएलओ अनिल कनौजिया को ‘बीएलओ ऑफ द डे’ घोषित किया गया। उन्होंने अपने बूथ के 893 मतदाताओं का सत्यापन और डिजिटाइजेशन निर्धारित समय से सात दिन पूर्व ही पूर्ण कर लिया। जिलाधिकारी ने उनकी इस प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
- जिलाधिकारी ने कन्या महाविद्यालय में किया एसआईआर कार्य का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने कानपुर कन्या महाविद्यालय इंटर कॉलेज, किदवई नगर में संचालित एसआईआर कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बूथ संख्या 315, 316, 317 और 318 पर कार्यरत बीएलओ से संवाद स्थापित कर डिजिटलाइजेशन की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं बीएलओ एप के माध्यम से एक फॉर्म का डिजिटलाइजेशन कर प्रक्रिया की गुणवत्ता, पारदर्शिता और सुचारुता का प्रत्यक्ष अवलोकन किया तथा निर्देश दिए कि सभी प्रविष्टियां सही, अद्यतन और त्रुटिरहित हों, जिससे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो सके।