ई-रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन ने आरटीओ को सौंपा ज्ञापन
U- कार्यालय परिसर में ई-रिक्शा फिटनेस कराने का किया अनुरोध
U- कार्यालय में फिटनेस करने का नही है कोई निर्देश- आरटीओ
U- शहर से 25 किलोमीटर दूर बना फिटनेस सेंटर, ई-रिक्शा चालको के लिए बनी समस्या
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। ई-रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार बाजपेई ने आरटीओ कार्यालय पहुंच कर आरटीओ प्रशासन राकेन्द्र कुमार सिंह को आरटीओ कार्यालय में ई-रिक्शा की फिटनेस कराने का ज्ञापन सौपंा। ज्ञापन लेकर आरटीओ प्रशासन ने कहा कि शासन का ऐसा कोई दिशा निर्देश या निती नही है कि अब कार्यालय में किसी भी वाहन की फिटनेस की जाये। जो भी फिटनेस किसी भी वाहन की होगी वह एटीएस में जाकर कर ही करानी पडेगी। रही बात दूरी की तो जल्द ही भौंती में एक स्टेशन और स्थापित कर दिया जायेगा। जिसके बाद उनकी यह समस्या दूर हो जायेगी। ई-रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार बाजपेई आरटीओ कार्यालय पहुंचे और उन्होंने आरटीओ प्रशासन राकेन्द्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की, कि एटीएस ( ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन ) शहर से काफी दूर है जिसके कारण आने जाने में ई-रिक्शा चालको बहुत ही समस्या होती है। इस लिए फिटनेस सेंटर के बजाय आरटीओ परिसर में ही ई-रिक्शा की फिटनेस कर दी जाये। उनकी समस्या को संज्ञान लेते हुए आरटीओ प्रशासन राकेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि शासन की नीति के अनुसार ही एटीएस को बनाया गया है। इसके स्थापित करने से पूर्व शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके बाद तत्कालीन प्रारभिक परीक्षण समिति के सदस्य जिसमें उप परिवहन आयुक्त,एआरटीओ प्रशासन, आरआई एवं मुख्यालय की टीम ने परीक्षण करने के बाद नियमानुसार एटीएस को स्थापित किया गया। शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में जहां भी एटीएस बने है वही पर ही वाहनो की फिटनेस होगी। कार्यालय परिसर में कोई भी फिटनेस नही की जायेगी। रही बात दूरी की तो एक माह के बाद भौंती में दूसरा फिअनेस सेंटर जल्द बन कर तैयार हो रहा है जो कि पनकी से 4 से 5 किमी दूर होगा लेकिन आसानी रहेगी। धन उगाही की शिकायत पर एटीएस की होगी जांचआरटीओ प्रशासन राकेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी मिली की एटीएस ( ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन) में कुछ वाहन स्वामियों से अनावश्यक धन उगाही की जा रही है जिसके लिए मण्डलायुक्त से मिल कर उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह किया गया और इस बावत मुख्यालय को भी पत्राचार किया जा रहा है। अगर शिकायत सही पायी गई तो एटीएस के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।