अंडा कारोबारी से 3.30 करोड़ की ठगी में ताजमहल फिल्म के सह-निर्माता इरशाद गिरफ्तार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। बेकनगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंडा कारोबारी से 3.30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने और रंगदारी मांगने के आरोपी इरशाद आलम को गिरफ्तार कर लिया है। इरशाद आलम 2005 में रिलीज हुई फिल्म ताजमहल के सह-निर्माता के साथ टेनरी संचालक हैं।
बेकनगंज में अंडा कारोबारी ने 3.30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में वर्ष 2005 में रिलीज फिल्म ताजमहल के सह-निर्माता एवं टेनरी संचालक इरशाद आलम समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। धोखाधड़ी जमीन बेचने के नाम पर की गई थी। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 60 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी गई थी।
सिविल लाइंस निवासी मो. शोएब ने पुलिस को बताया कि बेकनगंज नई सड़क पर उनका अंडे का थोक कारोबार है। उन्हें और उनके नई सड़क निवासी साथी फहद नसीम, उबैद नसीम को व्यापार में गोदाम और जमीन की आवश्यकता थी। इस पर रिक्की व रफी ने उनकी मुलाकात जाजमऊ गज्जूपुरवा हाल पता सिग्नेचर सिटी निवासी इरशाद आलम से कराई। इरशाद ने गज्जूपुरवा में जमीन दिखाते हुए 1.65 करोड़ रुपये में बेचने की बात कही। सौदा तय होने पर रुपये दे दिए। संपत्ति हस्तांतरित करने के बजाय जमीन की कीमत दोगुनी कर दी। आरोप है कि बड़ी रकम फंसी होने के कारण दोबारा 1.65 करोड़ रुपये दे दिए। इसके बाद भी बैनामा नहीं किया गया। जमीन के बारे में पता लगाने पर मालूम हुआ कि जमीन सरकार ने पहले ही अधिग्रहण कर रखी है।