युवक का रस्सी से बंधा शव बोरी में भरकर प्लॉट में फेंका
U-शिनाख्त नहीं, फॉरेंसिक और सीसीटीवी की मदद से पुलिस लगा रही सुराग
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। बर्रा-8 क्षेत्र में पांडु नदी पुल के पास एक खाली प्लॉट में एक युवक का शव बोरी से ढका मिला। शव की अवस्था देखकर साफ प्रतीत होता है कि युवक की हत्या बेहद निर्ममता से की गई थी।
मृतक के दोनों हाथ पीछे की ओर रस्सी से कसकर बंधे थे, जबकि चेहरे को बोरी से ढककर ऊपर भारी पत्थर रखा गया था। बोरी हटाने पर सिर के पीछे गंभीर चोट और खून बहने के निशान मिले। घटना की जानकारी मिलते ही गुजैनी पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारम्भिक फॉरेंसिक जांच में आशंका जताई गई कि युवक को पहले भारी वस्तु से वार कर अचेत किया गया, फिर गला दबाकर हत्या की गई। इसके बाद शव को बोरी से ढककर रात में खाली प्लॉट में फेंका गया। घटनास्थल पर टायरों के ताज़ा निशान मिले हैं, साथ ही कुछ दूरी पर मृतक का एक जूता पड़ा था, जिससे यह अंदेशा और गहरा गया कि आरोपी कार से शव लाकर फेंककर फरार हुए।
घटना की जानकारी मिलते ही गुजैनी पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। बाद में डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी और एडीसीपी योगेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार अभी शव की पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।