गोविन्द नगर पार्क से नगर निगम ने अवैध कब्जे न हटाए तो सड़कों पर उतरेंगे क्षेत्रीय लोग
U-भूमाफियाओं ने कब्जा करने का ढूंढ निकाला अनोखा धार्मिक तरीका
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। स्वच्छ वातावरण के लिए विकसित किए गए पार्को पर भूमाफियाओं की गंदी नजर लग गई है।भूमाफियाओं ने सार्वजनिक पार्क व खाली पड़ी सरकारी भूमि पर पहले छोटा सा चबूतरा बनाकर उस पर रातोंरात मूर्ति स्थापित कर कब्जा करने का अनोखा धार्मिक तरीका खोज निकाला है।गोबिन्द नगर ब्लाक-8 स्थित नगर निगम के पार्क मे छोटे से चबूतरे पर मूर्ति स्थापित थी।दो साल पूर्व मुहल्ले के शिवांग गुप्ता व उसके परिवार ने चबूतरे के आसपास और अधिक पार्क की जमीन पर कब्जाकर चारदीवारी खडी कर स्लैब डाल दी।लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम के उधान विभाग से की परन्तु उधान विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने के परिणामस्वरूप ढांचा बनकर खडा हो गया।वहां अवैध तरीक़े से शौचालय व बाथरूम तक बना डाला।नगर निगम की इसी ढिलाई के परिणामस्वरूप अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो गए।तीन माह पूर्व मुहल्ले के ही ध्रुव प्रकाश ने पार्क के बाएं हिस्से की और कब्जा करने की बदनीयती से आरसीसी पीलर खड़े कर दिए।मुहल्ले के लोगों ने विरोध किया तो ध्रुव प्रकाश ने काम बंद कर दिया।उधान विभाग से पोर्टल पर शिकायत की तो उधान अधीक्षक ने फर्जी निस्तारण रिपोर्ट लगा शिकायत बंद कर दी।अभी ध्रुव प्रकाश ने सोमवार से मिस्त्री मजदूरों को लगा फिर से काम चालू करा दीवार बनानी शुरु कर दी मुहल्ले के लोगों ने हो-हल्ला किया तो काम रूक गया।भूमाफियाओं से पार्क को बचाने के लिए मुहल्ले के लोगों ने पार्क बचाओ समिति का गठन कर बुधवार को जोन -5 कार्यालय ज्ञापन देने नगर निगम जोनल प्रभारी के पास पहुंचे।यंहा न मिलने पर उनके कार्यालय मे ज्ञापन देकर पार्क बचाने की गुहार लगाई।ज्ञापन में कहा गया कि 2242 वर्गमीटर के पार्क में नगर निगम के उधान विभाग की मिलीभगत व लापरवाही से धीरे धीरे कर 70 प्रतिशत से भी अधिक भाग पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है।पार्क का हरित क्षेत्र लगभग खत्म हो गया है।लोगो ने नगर निगम को चेताया कि अगर शीघ्र ही पार्क पर से अवैध अतिक्रमण नही हटाया गया व भूमाफिया शिवांग गुप्ता व ध्रुव प्रकाश के खिलाफ नगर निगम ने कोई कार्यवाही नही की तो मुहल्ले के नागरिक सडकों पर उतर आंदोलन को बाध्य होंगे ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रकाश वीर आर्य, गुड्डी शर्मा, आनन्द कुमार नन्दू, राम भोले,राकेश शर्मा, सतीश कुमार, श्याम कुकरेजा, पारस अरोड़ा आदि रहे।