छोटे बेटे की पिटाई से मौत पिता और भाई ने मुंह मोड़ा
U-मां के सामने पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार
कानपुर। चकेरी में 75 वर्षीय भीख मांगने वाली वृद्धा के छोटे बेटे की पिटाई के बाद इलाज न मिलने से मौत हो गई। पति और बड़े बेटे ने आने से इनकार कर दिया, जिसके बाद एक सिपाही ने अपने खर्चे पर अंतिम संस्कार कराया।
फटे आंचल, कांपते हाथ और धंसी आंखों वाली 75 वर्षीय मां माधुरी छोटे बेटे भारत कुमार चौधरी (27) की पिटाई से मौत के बाद टूट गई। चकेरी थानाक्षेत्र के टटियन झनाका में भीख मांगकर गुजारा करने वाली मां के पास न मोबाइल और न ही कोई रिश्तेदार। पुलिस के अनुसार जब वृद्धा के पति और बड़े बेटे को फोन पर जानकारी दी, तो उन लोगों ने आने से इन्कार कर दिया। संस्कार सिपाही ने अपने खर्चे पर अंतिम कराया। मूलरूप से बिहार के दरभंगा के नेहरा गांव के रहने वाली माधुरी के अनुसार इसी साल मई में टटियन झनाका बस्ती में छोटे बेटे भारत के साथ रहने आई थी। पति संतोष कुमार बिहार में रहते हैं, वहीं बड़ा बेटा रोहित मथुरा में प्राइवेट नौकरी करता है।
भीख उन्होंने बताया कि भारत मजदूरी करता था और शराब का आदी था। वह मांगकर दो वक्त की रोटी खाती हैं। बूढ़ी मां का आरोप है कि रविवार रात करीब 11.30 बजे भारत बाहर से आया और दरवाजा पीटने लगा। आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला युवक कमरे से निकला और उससे गालीगलौज करने लगा।
- बिसरा सुरक्षित किया गया
आरोप है कि उसने सब से मदद मांगी, लेकिन किसी ने साथ नहीं दिया। शाम करीब सात बजे उसकी घर पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस्ती के पांच लोगों से पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। चकेरी कार्यवाहक थाना प्रभारी मो रिजवान के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने से बिसरा सुरक्षित किया गया है।