शराब तस्करों को कारें सप्लाई करने वाले चार शातिर गिरफ्तार, 5 कार बरामद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। चोरी की कारें शराब तस्करों को सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार आरोपियों को गोविंद नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गोविंद नगर फैक्ट्री एरिया से कई कारें चोरी थीं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से पांच चोरी की कारें बरामद कीं, जिनमें तीन गोविंद नगर से चोरी हुई थी।
डीसीपी साउथ ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गोविंद नगर थानाक्षेत्र लगातार कई चार पहिया वाहनों के चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थी। जिस पर पुलिस की कई टीमें लगी थी। गोविंद नगर इंस्पेक्टर रिकेश सिंह को जानकारी मिली की बिहार के नालंदा का रहने वाला राजकुमार शहर में आकर चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करता है। पूछताछ में उसने बताया कि मऊ के सत्यम गुप्ता से चोरी की कारें खरीदता हैं और बिहार में शराब तस्करों को सप्लाई करता है। सत्यम चोरी की गाड़ियां के नंबर प्लेट और चेचिस नंबर बदलकर गाड़ियों से शराब तस्करी करता था। राजकुमार की निशानदेही पर सत्यम, पवन व सूरज को गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो टाटा नेक्सान, स्विफ्ट डिजायर, ब्रेजा व वेगन ऑर कार बरामद की है।गिरोह का सरगना सत्यम है, वह 2022 में लखनऊ के विभूति खंड थाने से कारें चोरी करने के मामले में जेल जा चुका है। सत्यम के खिलाफ 21 मुकदमे, पवन उपाध्याय के खिलाफ 9, राजकुमार के खिलाफ 3 व सूरज के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज हैं।
-दीपेंद्र नाथ चौधरी, डीसीपी साउथ