रेलवे समपार संख्या–73 पर मरम्मत कार्य, सड़क यातायात रहेगा बंद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीनियर सेक्शन इंजीनियर (पी.वे.), घाटमपुर, उत्तर मध्य रेलवे ने अवगत कराया है कि सम्भुआ से हृदयपुर होते हुए भीतरगाँव को जाने वाली सड़क पर स्थित रेलवे समपार संख्या–73 (किमी 1408/16-17) पर रेलवे यातायात सुरक्षा हेतु नियमित अनुरक्षण एवं मरम्मत कार्य 08 दिसम्बर, 2025 को रात्रि 09:00 बजे से प्रारम्भ होकर दिनांक 09 दिसम्बर, 2025 को प्रातः 07:00 बजे तक किया जाना सुनिश्चित किया गया है। उक्त कार्य के दृष्टिगत समपार संख्या–73 को 08 दिसम्बर, 2025 को रात्रि 09:00 बजे से 09 दिसम्बर, 2025 को प्रातः 07:00 बजे तक सभी प्रकार के सड़क यातायात के लिए पूर्णतः बंद रखा जाएगा।हृदयपुर की ओर जाने वाले वाहनचालकों हेतु वैकल्पिक मार्ग के रूप में सम्भुआ ओवरब्रिज के बगल से धीरपुर होते हुए जाने वाला मार्ग उपलब्ध है। जिला प्रशासन ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित अवधि में वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सहयोग प्रदान करें।
|