खाली प्लांट पर खड़ी कार संदिग्ध परिस्थितियों में जली
U-कार के मालिक की तलाश जारी, दमकल ने पाया काबू
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। रावतपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक खाली प्लाट में खड़ी कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने घटना की जानकारी क्षेत्रिय पुलिस और दमकल विभाग को दी।घटना की जानकारी मिलने पर फजलगंज फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और तत्काल आग पर काबू पाया। जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। लोगों ने पुलिस को बताया कि कार द्विवेदी पार्टी लॉन के सामने शाम से ही खड़ी हुई थी। देर रात को अचानक कार में आग लग गई। खाली प्लाट में खड़ी कार में जब आग लगी तो ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगी और भयंकर धुंआ निकला, जिससे आसपास के लोगों को जानकारी हुई।समय पर पहुंची दमकल ने कार को पूरी तरह से खाक होने से बचा लिया। राहत इस बात की रही कि किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं वाहन स्वामी का पता नहीं चल सका है और कोई व्यक्ति अभी तक पुलिस के पास नहीं पहुंचा है। जिसके बाद पुलिस चेचिस नंबर के आधार पर वाहन का पता लगाने में जुटी है।रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी देखे जा रहे हैं, जिससे आग लगने के कारण का पता लगाया जा सके। वाहन स्वामी का भी पता लगाया जा रहा है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।