मुस्लिम क्रिया घर (जनाजे़ वाली मस्जिद) का पुनः निर्माण का शुभारंभ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | एशिया का पहला मुस्लिम क्रिया घर (जनाजे वाली मस्जिद) का पुनः निर्माण का शुभारंभ शहर काज़ियान व विधायिका की मौजूदगी में हुआ। पुनः निर्माण का शुभारंभ तिलावते कुरान पाक से मस्जिद शेख अंगनू के इमाम हाफ़िज़ अरशद अहमद वास्तवी ने किया। सीसामऊ विधायिका नसीम सोलंकी व पूर्व विधायक हाजी इरफान सोलंकी, क़ाज़ी ए शहर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही, क़ाज़ी ए शहर अब्दुल कुद्दुस हादी, क़ाज़ी ए शहर हाफ़िज़ मामूर अहमद, मुफ्ती मोहम्मद हनीफ बरकाती की मौजूदगी मे संगे बुनियाद रखी गयी। जनाजे़ वाली मस्जिद लंबे समय से जर्जर हालात मे थी जनाज़ा गाह मुस्लिम समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है जंहा अंतिम नमाज़ अदा की जाती है। उसके बाद दुआ हुई जिसमें अल्लाह से मुल्क में अमन शांति भाईचारे कायम रहने, नमाज़ की पाबंदी करने, मरहूम हाजी निज़ामुद्दीन की मगफिरत व क़ाज़ी ए शहर मौलाना सैयद कमर शाहजहांपुरी की सेहत की दुआ हुई।पुनः निर्माण में मुरसलीन खां भोलू, इखलाक अहमद डेविड, पार्षद इशरत अली, सरताज अनवर, सैय्यद मोहम्मद अतहर, इस्लाम खां आज़ाद, हाफ़िज़ शहनवाज़ बरकाती, बब्लू खान, जमालुद्दीन फारुकी, सैय्यद मोहम्मद तलहा, शमशुद्दीन फारुकी, मोहम्मद आसिफ खान, मोहम्मद इमरान, इसरार अहमद अब्बासी, मोहम्मद ताहिर, साबिर अली, तहसीन अंसारी, सूफियान, हबीब आलम, जियाउद्दीन, खादिम खानकाहे हुसैनी अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।
|