कब्जा ढहाने के लिए गरजे बुलडोजर के आगे लेटा बुजुर्ग, हंगामा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।कल्याणपुर आवास-विकास तीन कम्युनिटी सेंटर के पास सोमवार को करोड़ों की पौने चार बीघे जमीन पर आवास-विकास परिषद ने बुलडोजर चलवाया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। काबिज परिवार के सदस्यों ने पुश्तैनी जमीन बताकर हंगामा किया। एक बुजुर्ग जेसीबी के आगे लेट गया। भीड़ बुलडोजर के आगे बैठ गई। इसके लेकर पुलिस से झड़प हुई। एक घंटे तक काम बंद रहा।आवास-विकास निवासी सूरज प्रसाद शुक्ला ने बताया कि यह उनकी पुश्तैनी जमीन है। उनके समेत तीन भाइयों स्व. भगवती प्रसाद , राधे श्याम शुक्ला के नाम हैं। वर्तमान में उनके परिवार का कब्जा है। आरोप लगाया कि आवास-विकास उन्हें सर्किल रेट से भी कम मुआवजा दे रहा था। जब उन्होंने मुआवजा लेने से मना कर दिया तो आवास-विकास ने यही जमीन पेट्रोलियम विभाग को करीब 27 करोड़ रुपये में बेच दी। इसके बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली और वर्तमान में मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। 16 दिसंबर को कोर्ट में सुनवाई होनी है। परिवार के गोपाल शुक्ला, प्रशांत शुक्ला, विशेष, महेश, सचिन ने बताया कि मामला हाईकोर्ट फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रहा है। इसके बावजूद सोमवार को आवास-विकास परिषद के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और कब्जा करने लगे। इससे पहले भी टीम जमीन खाली कराने के लिए आ चुकी है।कल्याणपुर थाना प्रभारी राजेंद्रकांत शुक्ला ने बताया कि आवास-विकास परिषद द्वारा जमीन पर कब्जा लेने के लिए पुलिस फोर्स मांगा गया था। कब्जे के दौरान कुछ लोगों ने हंगामा किया और जेसीबी के आगे आकर लेट गए थे। लोगों को समझा-बुझाकर और हटाकर कब्जा दिलाया गया है। हंगामा कर रहे लोगों को शांत करा दिया गया।
|