संदिग्ध परिस्थितियों नौवी मंजिल से गिरकर किशोर की दर्दनाक मौत
, हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। नवाबगंज थाना क्षेत्र के पॉश इलाके एनआरआई सिटी की नौवीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर प्रखर त्रिवेदी की मौत हो गई। मृतक किशोर की माँ ने ससुरालियों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया।
किशोर की माँ बोस्की त्रिपाठी की तहरीर के अनुसार प्रखर काफी खुशमिजाज बच्चा था। जबकि उसके पिता, सुधांशु त्रिवेदी एक शराबी और अल्कोहलिक हैं। घर में नशेबाजी और वर्षों से मारपीट करते रहे हैं। इसलिए उनका कोर्ट में तलाक और घरेलू हिंसा का मुकदमा चल रहा है, वह उसकी देखभाल नहीं करते थे। मुकदमे होने के बाद से बेटे को लगातार जबरन अपने पास रखकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। तहरीर के अनुसार प्रखर को शराब पी कर माँ के खिलाफ अर्नगल बातें सुनाना और प्रखर को प्रताड़ित करना था। कोर्ट के आदेश पर जब महीने में एक बार माँ से मिलने की अनुमति होने पर भी माँ से मिलने न देना और मिलने पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना जिससे प्रखर के दिलो-दिमाग पर माँ के खिलाफ रहने की हिदायत देना था। वहीं, ब्रगर जब मुलाकात में यह सब बताता की मुझे आपके साथ रहना है, तो मारपीट कर चुप रखने की हिदायत देना। इन सभी को लेकर वह व्यथित था। माँ का आरोप है कि वह जब भी माँ के पास जाने की गुजारिश करता तो कमरे में बांधकर डरा धमकाकर न मानने पर पीटाई करना आम हो गया थी। नवाबगंज पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता ने कहा कि पढ़ाने आई ट्यूशन टीचर के डांटने पर जाकर 9वें माले की बालकनी से प्रखर कूद पड़ा है।