बर्थडे पार्टी में विवाद,समझौते के अगले दिन फिर चले लाठी-डंडे, वीडियो वाइरल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कल्याणपुर में मंगलवार देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्षों के दो युवक घायल हो गए। घायलों को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही अब घटना का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो राजकीय उन्नयन बस्ती का बताया जा रहा है।
वीडियो में 10 से अधिक महिलाएं और पुरुष लाठी डंडों से मारपीट करते हुए नजर आ रहे है। वही बुरी तरह से घायल युवक राजकीय उन्नयन बस्ती निवासी आटो चालक निखिल बताया गया। जबकि दूसरे पक्ष से सोनू भी घायल है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक मारपीट खत्म हो चुकी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार को दोनों पक्षों में जन्मदिन की पार्टी में डांस करने को लेकर विवाद हुआ था। उसे समय भी 112 नंबर डालकर घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों से 151 की कार्रवाई की थी। मंगलवार को फिर से दोनों पक्षों में मारपीट हो गई और स्थानीय लोगो ने मारपीट का वीडियो बना लिया।
दो युवक घायल है जिन्हें अस्पताल भेजा गया है, मारपीट करने वालों की वीडियो के आधार पर पहचान कराई जा रही है। दोनों ओर से प्राप्त तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
-राजेंद्र कांत शुक्ला, थाना प्रभारी कल्याणपुर