सीएसए की तीन प्रजातियां विमोचन हेतु हुई चयनित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के वैज्ञानिकों ने ऊसरीली दशा में सिंचित समय से बुवाई हेतु गेहूं की नई प्रजातियां विकसित की हैं। आज मंगलवार को लखनऊ कृषि भवन में हुई राज्य बीज विमोचन समिति की बैठक में सीएसए की तीन प्रजातियों को हरी झंडी दिखा दी गई। प्रजातियां विकसित करने में डॉ.आर के यादव, डॉ. सोमवीर सिंह, डॉ. पीके गुप्ता, डॉ. विजय कुमार यादव, ज्योत्सना की भूमिका रही है। विश्वविद्यालय के कुलपति श्री के विजयेंद्र पांडियन ने प्रजातियों को विकसित करने वाले सभी वैज्ञानिकों को बधाई दी है।सीएसए के निदेशक शोध डॉ आरके यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने गेहूं की के-1910 एवं के-1905 को विकसित किया है। यह प्रजातियां उसर भूमियों में बढ़िया पैदावार देती हैं तथा भूरा, पीला व काला रस्ट के प्रति अवरोधी है। इसमें कीटों के हमले का प्रभाव कम पड़ता है।ये प्रजातियां 125 से 130 दिन में पक कर तैयार हो जाती है और एक हेक्टेयर जमीन में औसत 35 से 40 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पैदावार देती है। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. महक सिंह ने सरसों की आजाद गौरव प्रजाति के बारे में बताया कि इसके पौधों पर तापमान ज्यादा होने का प्रभाव नहीं पड़ता है। तथा विलम्ब से बुवाई हेतु पूरे उत्तर प्रदेश हेतु संस्तुत है डॉ. सिंह ने बताया कि यह प्रजाति 120 से 125 दिन में तैयार होती है और औसत 18 से 19 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देती है। यह रोग अवरोधी है। तथा कीटों का काम प्रभाव पड़ता है।इसके दाने का आकार बड़ा है। इसमें तेल का प्रतिशत 39.6 प्रतिशत है।
|