तीन से शुरू होगी हाड़कंपाऊ ठंड, मध्य जनवरी तक रहेगा असर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। 4.4 डिग्री तापमान के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा कानपुर। मध्य जनवरी तक शीतलहर और पाले का प्रकोप जारी रहने का अनुमान है। घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य बनी हुई है और प्रदूषण का स्तर सामान्य से चार गुना तक अधिक दर्ज किया गया है। प्रदेश में कानपुर की रात सबसे ठंडी रही। रात का तापमान 2.2 डिग्री लुढ़ककर 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह दिन का पारा एक डिग्री गिरकर 15.9 डिग्री पर आ गया। मौसम विभाग के अनुसार कंपकंपाती ठंड और कोहरे से नए साल की शुरुआत में भी राहत नहीं मिलेगी। जनवरी के दो दिन तो दोपहर में हल्की धूप निकल सकती है। सुबह से ही धुंध और उत्तर पश्चिमी हवाओं की वजह से ठंडक बढ़ी रहेगी। चार बजे के बाद से फिर शीतलहर शुरू हो जाएगी। सीएसए के मौसम विभाग के अनुसार, तीन जनवरी के बाद लगातार मध्य जनवरी तक शीत दिवस जैसी स्थिति रहने की संभावना है। रात में शीतलहर की स्थिति पूरे कानपुर मंडल में रह सकती है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह तक ठंड के साथ कोहरा, धुंध और प्रदूषण में कमी आने की उम्मीद नहीं दिख रही है। तीन जनवरी से रात के समय पाला पड़ना शुरू हो सकता है। ऐसे में लोगों के साथ फसलों को भी नुकसान हो सकता है। इसके लिए फसलों में नमी बनाए रखने के सुझाव दिए गए हैं।
|