निजीकरण और उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के विरोध में आंदोलन के 400 दिन पूरे होने पर
U-01 जनवरी को बिजली कर्मी काली पट्टी बांध कर "विरोध दिवस" मनाएंगे
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के आह्वान पर निजीकरण और उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के विरोध में चल रहे आंदोलन के 400 दिन पूरा होने पर साल के पहले दिन 01 जनवरी को बिजली कर्मी "विरोध दिवस" मनाएंगे। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि "विरोध दिवस" के दौरान केस्को के तमाम बिजली कर्मचारी, संविदा कर्मी, जूनियर इंजीनियर और अभियंता पूरे दिन दाहिने बाजू पर काली पट्टी बंधेंगे और कार्यालय समय के उपरांत विरोध प्रदर्शन करेंगे।संघर्ष समिति ने पॉवर कार्पोरेशन प्रबंधन से कहा है कि जब प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने विधानसभा में वक्तव्य दिया है कि निजीकरण का कोई निर्णय नहीं है तब पॉवर कॉरपोरेशन प्रबन्धन को इसे झूठी प्रतिष्ठा की जिद बनाना छोड़कर निजीकरण की सारी प्रक्रिया तत्काल निरस्त कर देना चाहिए जिससे आने वाले नये साल में ऊर्जा निगमों में कार्य का स्वस्थ वातावरण बन सके। संघर्ष समिति ने बताया पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन ने कि निजीकरण के विरोध में शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे बिजली कर्मियों का लगातार उत्पीड़न किया है जिससे बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा व्याप्त है। बिजली कर्मी आंदोलन के चलते उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत नहीं होने दे रहे हैं। आगे भी आंदोलन के दौरान उपभोक्ताओं को साथ लेकर ही आंदोलन चलाया जाएगा। संघर्ष समिति ने कहा कि पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन के मन में बिजली व्यवस्था में सुधार और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने का यदि जरा सा भी भाव है तो निजीकरण की प्रक्रिया तत्काल निरस्त की जाय जिससे बिजली कर्मी पूर्ण मनोयोग के साथ बिजली व्यवस्था के सुधार में जुट सकें। केस्को में बिजलीघर में बिजली कर्मचारियों , अवर अभियंताओं, संविदा कर्मचारियों एवं अभियंताओं ने संघर्ष के 399 वे दिन सभा की। केस्को कानपुर में 01 जनवरी को सायं 05.00 बजे बिजलीघर गेट पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।