नववर्ष को लेकर पुलिस का चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा घेरा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल के निर्देश पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य कर दी गई है। आगामी नववर्ष के मद्देनज़र कानपुर पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। शहर के मुख्य चौराहों, मंदिरों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और एयरपोर्ट पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी, क्राइम ब्रांच और एलआईयू की टीमें तैनात की गई हैं। हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।वहीं कानपुर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।मुख्य चौराहों पर संदिग्ध वाहनों को रोककर गहन जांच, यातायात नियमों के उल्लंघन और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। खास तौर पर नशे में वाहन चलाने और सड़कों पर उपद्रव करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान जारी है। नियम तोड़ने वालों पर भारी चालान, वाहन सीज और कानूनी कार्रवाई का शिकंजा कस दिया गया है।पुलिस कमिश्नर के स्पष्ट निर्देश हैं कि शहर के सभी जोन के डीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी ,यातायात डीसीपी और सहयोगी पुलिस बल लगातार गश्त और निगरानी बनाए रखेंकानपुर पुलिस का साफ संदेशनववर्ष का जश्न मनाएं, लेकिन कानून तोड़ने की कोशिश की तो कार्रवाई तय है।
|